पंजाबः अर्थव्यवस्था में सुधार के लिए भगवंत मान से मिलेंगे नवजोत सिद्धू, सोशल मीडिया पर लोगों ने यूं कसे तंज

May 09, 2022 0 Comments

नवजोत सिंह सिद्धू कब और किधर पलटी मार दें कोई नहीं बता सकता। उनकी इस आदत से कांग्रेस नेतृत्व तक आजिज आ गया था। तभी उन्हें PPCC चीफ की कुर्सी से हाथ धोना पड़ा। एक दिन पहले तक वो बीजेपी नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा की गिरफ्तारी को लेकर भगवंत मान और केजरीवाल पर निशाना साध रहे थे। लेकिन रविवार शाम उनके तेवर फिर से बदलते दिखे। उन्होंने ट्वीट कर सोमवार शाम 5.15 पर पंजाब के सीएम के साथ होने वाली मुलाकात का जिक्र किया।

सिद्धू का कहना है कि वो सोमवार को मुख्यमंत्री भगवंत मान से मुलाकात करेंगे। ट्वीट कर सिद्धू ने बताया कि वह राज्य के आर्थिक पुनरुद्धार पर चर्चा के लिए मान से मुलाकात करेंगे। उनका कहना है कि पंजाब का फिर से ढर्रे पर लाने का काम केवल एक ईमानदार सामूहिक प्रयास से ही संभव है।

एक दिन पहले ही वो कह रहे थे कि वो और तजिंदर बग्गा अलग पार्टी से हो सकते हैं। उनके वैचारिक मतभेद हो सकते हैं। लेकिन पंजाब पुलिस के जरिए व्यक्तिगत हिसाब चुकता करना सबसे बड़ा पाप है। मान को नसीहत दे उन्होंने कहा था कि पंजाब पुलिस का राजनीतिकरण कर उसकी छवि खराब करना बंद करो। उनका कहना था कि राजनीतिक प्रतिशोध के लिए अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान ये कर रहे हैं।

हालांकि सिद्धू के बदलते तेवरों से लोगों को अब ज्यादा हैरत नहीं होती। सोशल मीडिया पर ये बात साफ तौर पर दिखी। यूजर्स ने उन्हें जमकर ताने मारे। उनका कहना था कि पंजाब के लिए केवल सिद्धू ही सोचता सकता है। वही एक ऐसे नेता हैं जो सूबे को फिर से आसमान पर पहुंचाना चाहते हैं।

एक यूजर ने लिखा कि लगता है कि सिद्धू आम आदमी पार्टी जल्दी ही ज्वाईन करने वाले हैं। एक का कहना था कि ये अपना मुंह बंद करना और सीख लें। एक ने लिखा कि ये नेता कब कहां और किसके खिलाफ शुरू हो जाए कोई पता नहीं। लगता है कि इनका कांग्रेस से जी भर गया है। जो दूसरी जगह तलाश रहे हैं। बीजेपी लेगी नहीं तो आप ठिकाना बन सकती है।

https://ift.tt/luQA1Ft

Amol Kote

Some say he’s half man half fish, others say he’s more of a seventy/thirty split. Either way he’s a fishy bastard.

0 Comments: